हमारे बारे में
शिशुपीडिया (Shishupedia) एक शब्द है जो शिशुओं और पालन-पोषण से संबंधित जानकारी या संसाधनों के संग्रह को संदर्भित करता है। शिशुपीडिया में बच्चों की देखभाल और पालन-पोषण से संबंधित विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला पर लेख मिल जाएंगे इसमें सुझाव और सलाह भी शामिल है, जैसे कि गर्भावस्था, प्रसव, स्तनपान, शिशु का विकास, और भी बहुत कुछ।
शिशुपीडिया दो शब्दों से बना हुआ है जहा “शिशु” जो की एक संस्कृत शब्द है जिसका मतलब है बच्चा, और “पीडिया” यानि की तमाम प्रकारकी जानकारी का संग्रह। इसका मतलब बच्चों के बारे हर एक प्रकार की जानकारी का संग्रह क्षेत्र। बच्चो के साथ-साथ माताओ की सम्पूर्ण जानकरी यहां उपलब्ध है और यह जानकारी पूरी तरह से अपनी राष्ट्रिय भाषामें होंगी।
हमारी शुरुआत
हमारा हमेशा एक ही लक्ष्य रहेगा की हिंदुस्तान की हर एक माताओ को यह सिखाया जाए की गर्भधारण के समय अपना और बच्चे का जन्म होने के बाद उनका किस तरह देखभाल करना है और इसके बिच काम आने वाली हर एक चीज को हम उन तक पंहुचाने में सक्षम होने का प्रयास करेंगे।
भारत की हर एक माताओ तक अपनी जानकारी पहुंचाने के लिए हमने शिशुपीडिया को भारत की हर एक बोले जानेवाली भाषा में प्रक्षेपण करने का लक्ष्य रेखांकित किया है। ताकि अपनी मातृभाषा में जानकारी प्राप्त होने पर माताए बिलकुल अच्छी तरह से उन बातो को सिख सके।
अगर शिशुपीडिया के द्वारा दी जाने वाली जानकारी से कुछ माताओ के भी जीवन में परिवर्त आता है तो हमारे लिए इससे बड़ी और कोई उपलब्धि नहीं होंगी। हम अपनी और से सम्पूर्ण माहिती प्रदान करने का प्रयास करेंगे।
हमारा संपर्क करें
अश्विन परमार जो शिशुपीडिया के स्थापक है, जिसको माताओ और बच्चो के बारे में दी जाने वाली माहिती का काफी बर्षो का अनुभव प्राप्त है। आप चाहे तो उनका सम्पर्क कर सकते है जो आपकी हर एक सवाल के जवाब देने में तत्पर रहेंगे। यदि आपको इस मंच पर दी जाने वाली जानकारी से आपत्ति है या फिर आपके पास कोई समाधान है कृप्या हमारा संपर्क करें।