Ovulation Calculator, Ovulation Calculator Hindi, Ovulation Calculation, Fertility Calculator, menstrual cycle calculator, fertile days calculator, period cycle calculator, ovulation period calculator, accurate ovulation calculator, ovulation day calculator, ओवुलेशन कैलकुलेटर, ovulation date calculator

ओवुलेशन कैलकुलेटर | Ovulation Calculator in Hindi

Ovulation Calculator for Baby : एक मां के गर्भ में बच्चे का बनना ये दुनिया का नहीं किन्तु ब्रम्हांड का सबसे बेहतरीन और खूबसूरत सर्जन है। गर्भाशय के दौरान चल रहा वक्त किसी भी मां के लिए सबसे खूबसूरत पल होते है। लेकिन आपको पता है की यह सभी प्रक्रिया की शुरुआत तब होती है जब एक महिला अपने माहवारी के दर्ददायी और पीड़ाओं के चक्रो से घिरी हुई होती है।

कैसे? आईये हम आसान भाषामा समझते है की यह ओवुलेशन क्या होता है, इसे कैलकुलेट कैसे किया जाता है (How to Calculate Ovulation/Fertility) और बच्चे की प्राप्ति के लिए एक दंपति के लिए शारीरिक मिलन करने का सर्वोच्च समय कौनसा होता है।

ओवुलेशन क्या होता है? | What is Ovulation?

विश्व की हर एक महिला के शरीर में ओवुलेशन होना यह एक कुदरती प्रक्रिया है। ओव्यूलेशन को महिला का माहवारी चक्र/मासिक धर्म या फिर मॉर्डन लाइफ में इसे पीरियड भी कहा जाता है, शरीर में होने वाली इस प्रक्रिया को मेडिकल की भाषा में ओवुलेशन (What is Ovulation in Hindi) कहा जाता है।

ओवुलेशन (Ovulation Meaning in Hindi) को हम साधारण भाषा में समझते तो, यह एक ऐसी प्रक्रिया है जब महिला के शरीर के अंडाशय में से अंडा (Egg) बहार निकलता और फैलोपियन ट्यूब (Fallopian Tube) में चला जाता है इस सम्पूर्ण होने वाली प्रक्रिया को ओवुलेशन प्रक्रिया कहा जाता है।

यदि महिला के यह ओवुलेशन के दौरान अंडा जब फैलोपियन ट्यूब में पहुँचता है उस दिनों के बिच महिला और पुरुष का शारीरिक संबंध होता है और पुरुष का शुक्राणु (Sperm) महिला के अंडे से मिलता (Fertile) है तब गर्भाशय ढहर नई की संभावना बढ़ जाती है।

महिला के हर महीने के माहवारी चक्र के दौरान अंडाशय में से अंडे की फैलोपियन ट्यूब में आने की प्रक्रिया समान रहती है, मासिक धर्म में हर महीने अंडाशय से 15 से 20 अंडे निकलते है। इस समय के दौरान महिला का शरीर सम्पूर्ण रूप से फर्टिलिटी के लिए तैयार होता है, मतलब इस समय पर प्रेगनेंसी को ढहराय जा सकता है। इस दिनों के दौरान अगर महिला किसी पुरुष से संबंध नहीं बांधती है तब गर्भाशय नहीं ठहरता है।

ओवुलेशन कब होता है? | Ovulation Time in Hindi

वैसे तो मासिक धर्म का चक्र विश्व की हर एक महिला में सामान्य 28 दिनों का देखा गया है, लेकिन ध्यान रहे की यह हर एक महिला के लिए अलग-अलग होता है किसी महिला का चक्र 14 दिन तक तो किसी महिला का यह चक्र 35 या 36 दिन तक चलता है।

यदि हम माहवारी चक्र के सामान्य 28 दिन को गिने तो चक्र की शुरुआत से लेकर 14वे दिन पर महिला ओवुलेट करती है, अगर जिसका चक्र 35 या 36 दिनों का होता है वह महिला 21वे दिन पर ओवुलेट करती है। सामान्यरूप से महिला के ओवुलेट का समय 10 से 18 दिनों के बिच होता है।

ओवुलेशन के लक्षण क्या होते हैं? | Symptoms of Ovulation in Hindi

ज्यादातर महिला को अपने ओवुलेशन की शुरुआत कब होती है उसकी जानकारी ज्ञात नहीं होती है। इस प्रक्रिया के दौरान शरीर में कुछ प्रकार के लक्षणों को देखा जा सकता है जिससे यह पता चलता है की महिला के अंडाशय से अंडे की ओव्यूलेशन की क्रिया शुरू हो चुकी है। निचे कुछ लक्षण को दर्शित किया गया है जिसे ध्यान में जरूर रखें।

  • शरीर के सामान्य तापमान में बढ़ोतरी दिखना
  • भूख या मूड में बदलाव होते हुए दिखना
  • स्तन में ढीलापन या संवेदनशील महसूस होना
  • योनि के मार्ग से हलकी मात्रा में खून गिरना या योनि में सूजन आना
  • पेट के निचले भागमे ऐंठन (Cramps) या मरोड़ महसूस करना
  • गंध परखने ने की क्षमता में बढ़ोती दिखना
  • कुछ-कुछ समय पर जी मचलाना
  • सेक्स करने की इच्छा में बढ़ोती महसूस करना
  • शरीर में पानी की कमी होना
  • सर्वाइकल म्यूकस अंडे की पारदर्शिल, पतला और फिसलन भरा होना
  • पेट के भागमें फूलन या सूजन दिखना
  • लगातार सिर दर्द रहना

ओवुलेशन कैलकुलेट कैसे करे? | How to Calculate Ovulation

ज्यादातर दंपति हमेशा सोच विचार में पड़ जाते है की कब हमें शारीरिक संबंध बनाने से गर्भाशय ढहरता सकता है या फिर कब संबंध बनाने से गर्भवती बना जा सकता है। यह कुछ कारणों की वजह से ज्यादातर महिला और पुरुष गर्भधारण में असमर्थ रहते है।

यदि कोई महिला या पुरुष को यह जानना है की संबंध बनाने का सबसे सर्वोच्च समय कोनसा रहेगा, तो उसे सबसे पहले यह समजना होगा की महिला के माहवारी के बाद अंडा कब फर्टिलिटी के लिए तैयार होता है और कौन से वह दिन होंगे जब अंडा फर्टाइल होने के लिए संपूर्ण पुरुष के शुक्राणु के इंतजार में होता है।

तो हम सरलरूप से समझते है की योन संबंध बनाने का सबसे अच्छा समय कौनसा होता है। तो पहले पुरुष के शुक्राणु को समझे तो, पुरुष के स्पर्म योन संबंध के बाद फेलोपियन ट्यूब में करीब करीब 3 से 6 दिन तक जिन्दा रह सकते है। तो किसी पुरुष के लिए चिंता का विषय नहीं है, लेकिन गर्भाशय की पुरी प्रक्रिया महिला के ऊपर निर्भर करती है। किस प्रकार से आईये समझते है।

महिला के अंडाशय से जब अंडा ओवुलेट करता है तब उस अंडे की अवधि महज 12 से 24 घंटे के बिच रहती है, यानि की उस समय के दौरान पुरुष के स्पर्म महिला के अंडे से नहीं मिले तो गर्भावस्था की संभावना नहीं रहती है। इसका सारांश निकाले तो अंडे के ओवुलेशन के दो दिन पहले या फिर ओवुलेशन के दिन योन संबंध बनाना सबसे अच्छे दिनों में से एक माने जाते है।

ओवुलेशन कैलकुलेटर का उपयोग कैसे करें? | How to use Ovulation Calculator

यदि आप आपके ओवुलेशन दिवस को गिनने में असमर्थ हो रहे है तो आपको चिंता करने की बिलकुल आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हमने यहां पर आपको सबसे बेहतरीन और सरल ओवुलेशन कैलकुलेटर (Ovulation Calculator) को आपके सामने दर्शित किया है। यह किस तरह से काम करता है उसे हम समझते है।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको आपकी माहवारी चक्र को ध्यान में रखना होता है, जहां आपको आपके आखरी मासिक चक्र (अभी हालही में शुरू हुए माहवारी चक्र) के सबसे पहले दिन को दर्ज करना होता है।

स्टेप 2: दूसरे चरण में आपको आपके माहवारी चक्र की अवधि को दर्ज करना होगा। ध्यान रहे की हमने पहले बताया उस प्रकार से हर एक महिला का मासिक चक्र अलग-अलग दिनों का होता है। पहले अपने मासिक चक्र को ध्यान से गिने, क्योंकि सारा परिणाम इस अवधि पर निर्भर करता है।

स्टेप 3: बस! परिणाम आपके सामने है, यहां आपको बताया जायेगा की आपके शारीरिक संबंध बनाने के सबसे बेहतरीन दिन कौन से होंगे। उस दिनों के बिच बनाया गया योन संबंध गर्भावस्था की संभावना को गई गुना बढ़ा देता है।

साथ में हमने यहां आपको यह भी बताया है की अगर हमने बताए सर्वोच्च समय पर आपके द्वारा योन संबंध बनाए गए तो गर्भधारण की संभावना तो बढ़ेगी ही लकिन कौन सा वह दिन होगा जिस नियत तारीख को आपका बच्चा इस दुनिया में आ सकता है।

ध्यान रखें: हर एक ओवुलेशन कैलकुलेटर (Ovulation Calculator) एक अनुमानित परिणाम आपके समक्ष पेश करता है, क्योंकि हर एक महिला को अपने माहवारी चक्र का पहला दिन ज्ञात नहीं रहता है और अपने मासिक चक्र कितने दिन तक चलते है या फिर उनकी अवधि कितने दिन की रहती है यह कई सारी महिलाओं को पता नहीं होता है। इस कारणों के चलते आपके परिणाम में विविधता देखने को मिल सकती है, कृपया कुछ भी तय करने से पहले अपने डॉकटर से एक बार सलाह अवश्य ले।

सारांश

यहां आपको एक शानदार और सभी प्रकार की माहिती से लेस हिंदी ओवुलेशन कैलकुलेटर (Ovulation Calculator) को दिया गया है, जिसका उपयोग करके आप यह जान पाएंगे की आपके ओव्यूलेशन के वो दिन कोन से है, जिसे जानकर शारीरिक संबंध बनाने से बच्चे की प्राप्ति की संभावना बढ़ सकती है, साथ में आप यहां पे यह भी जान सकेंगे है की बच्चा किस तारीख पे इस दुनिया में जन्म लेगा उसकी नियत तारीख जान सकते है।

यदि आपको हमारे यह ओव्यूलेशन कैलकुलेटर (Fertility Calculator) का उपयोग करके अपने नियत ओवुलेशन दिवस मालूम हुआ है तो उसे और आपको यह कैलकुलेटर कैसा लगा?, उसे हमें निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताए।

इसका उपयोग अवश्य करें | Due Date Calculator

FAQ’s About Ovulation Calculator

ओवुलेशन के दौरान कोनसे लक्षण दिखते है?

ओवुलेशन के समय महिला के शरीर में कुछ इस प्रकार के लक्षणे देखे जा सकते है, शरीर का तापमान बढ़ाना, भूख या मूड में बदलाव, स्तन में ढीलापन, पेट के निचले भागमे ऐंठन, जी मचलाना, शरीर में पानी की कमी, पेट में फूलन या सूजन, लगातार सिर दर्द रहना।

एक सामान्य महिला कब ओवुलेट करती है?

यदि हम महिला के सामान्य 28 दिन को गिने तो चक्र की शुरुआत से लेकर 14वे दिन पर महिला ओवुलेट करती है।

महिला का ओवुलेशन समय कितना होता है?

सामान्यरूप से महिला के ओवुलेट का समय 10 से 18 दिनों के बिच होता है।

अंडाशय से अंडे की अवधि कितनी होती है?

महिला के अंडाशय से अंडा फेलोपियन ट्यूब में बहार निकलने के बाद महज 12 से 48 घाटों के बिच जीवित रहता है।

माहवारी के दौरान अंडाशय से कितने अंडे बहार निकलते है?

मासिक धर्म में हर महीने महिला के अंडाशय से 15 से 20 अंडो का उत्सर्जन होता है।

पुरुष के शुक्राणु गर्भ में कितने समय तक जिन्दा रहते है?

शारीरिक संबंध बनाने के बाद पुरुष के शुक्राणु महिला के गर्भ में करीब करीब 3 से 6 दिन तक जिन्दा रहते है।

5/5 - (1 vote)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *