गर्भावस्था कैलकुलेटर | Due Date Calculator in Hindi
किसी भी महिला के लिए ‘मां’ बनना दुनिया का सबसे खूबसूरत वक्त होता है। गर्भावस्था के दौरान कई सारी मुश्केलियो को पार करके आखिर ९ महीने के बाद बच्चा जब इस दुनिया में आता है तब सबसे ज्यादा खुश इन्शानो में पिता से ज्यादा मां होती है।
तो चलिए इस ९ महीने के खूबसूरत वक्त के साथ कदम से कदम मिलाते है, और देखते है की आपके बच्चे का निर्धारित समय कोन सा है जब वो पहली बार आपकी गोद में खेलेगा। हमने यहां पर आपके लिए उन ९ महीने के समय की गणना करने के लिए बेहतरीन तरीके से बताने वाला एक प्रेगनेंसी नियत तारीख केलकुलेटर (Due Date Calculator) को आपके समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास किया है।
यहां दिए गया ड्यू डेट कैलकुलेटर, जो बिलकुल ही मुफ्त है जिसमे आपको कौन-कौन सी सुविधाए प्राप्त होंगी उस पर एक नजर करते है, उपरोक्त दिए गए कैलकुलेटर में आपको सबसे पहले अपना आखरी माहवारी का सबसे पहले दिन को दर्ज करना होता है। उसके बाद आपको ‘गणना करे’ बटन को दबाना होगा।
Due Date Calculator की प्रक्रिया के बाद आपको कुछ परिणाम प्राप्त होंगे जिसमे कुछ इस प्रकार की तारीखे मौजूद होगी, जैसे की
- आपकी गर्भधरणा की तारीख क्या होगी। (वह तारीख जिस दिन संबंध बनाने से आपकी मां बनने की संभावना बढ़ जाती है)
- आपका गर्भधारण का टेस्ट पोस्टिव कब आएगा।
- आपके बच्चे का दिल धड़कना कब से शुरू होगा।
- बच्चे का लिंग (बेटी है या फिर बेटा) अल्ट्रासाउंड स्केन में दिखना शुरू हो जाएगा। (कृपया ध्यान रखे, लिंग स्केन करके चेक करवाना भारत में गैरकानूनी है)
- आपका बच्चा कब से लात मरना शुरू करेगा।
- आपके बच्चे को आपकी बातें कब से सुनाई देना शुरू हो जाएगी।
- आपका बच्चा अपनी पलकें कब से झपकना शुरू करेगा।
- कोन सा वो दिन होगा जिस दिन आपके बच्चे का जन्म होगा। (यह तारीख अंदाजित हो सकती है, कृपया अपने डॉक्टर से इस विषय पर चर्चा जरूर करें)
अनुक्रमणिका
Delivery Due Date क्या होता है? | What is Due Date
गर्भावस्था में ‘Due Date’ का साधारण सा मतलब होता है की आपके बच्चे की निर्धारित तारीख जिस दिन वो इस दुनिया में आने वाला है उसमें अभी कितने दिन या फिर कितने समय का वक्त लग सकता है। गर्भावस्था की इस प्रक्रिया आपके माहवारी के उस पहले दिन से लेकर कुल 40 सप्ताह (280 दिन) का समय लगता है।
ड्यू डेट कैलकुलेटर (Due Date Calculator) के जरिए बच्चे की जिस नियत तारीख को दिखाया जाता है उस दिन के जरा सा आगे या फिर पीछे के सप्ताह के बिच महिला को डिलीवरी की प्रसव पीड़ा की शुरुआत होने की संभावना बढ़ सकती है, जिस दौरान बच्चे का जन्म हो सकता है।
वैसे तो यह गर्भावस्था नियत तारीख अंदाजित होती है क्यों की केवल 5 प्रतिशत महिलाए अपनी बताए गई नियत तारीख को बच्चे को जन्म देने में सक्षम हो पाती है। फिर भी सभी माताओ के लिए यह जानना बहुत आवश्यक और रसप्रद हो जाता है की उनके बच्चे का जन्म कब होगा।
Due Date को कैलकुलेट कैसे करें? | How to Calculate Due Date
हालांकि गर्भावस्था की इस नियत तारीख का अनुमान लगाने के लिए कई सारे फार्मूला के इस्तमाल से गणना की जाती है। इसमें से सबसे आसान तरीका अपनी मासिक धर्म के चक्र के पहले दिन की गणना करके उस दिन का अंदाज लगाया जाता है जब बच्चे का जन्म होता है।
ड्यू डेट (Due Date Calculator) का किस तरह से अनुमान लगाया जाता है और कौन-कौन से पद-कदम का इस्तमाल किया जाता है आइये साधारण तरीके से समझने की कोशिश करते है।
इस प्रक्रिया में यदि आप आपके माहवारी के चक्र के औसतन 28 दिनों की गणना करते है तो आपकी ओव्यूलेट और गर्भधारण करने से पहले लगभग 2 सप्ताह पहले आपका पहला मासिक धर्म आया होगा। आपके बच्चे की निर्धारित तारीख की गणना करने के लिए आपके महावारी के पहले दिन से 40 सप्ताह की गिनती करनी होगी। इस 40 सप्ताह में 38 सप्ताह आपके गर्भकाल का समय है और बाकि के 2 सप्ताह आपके पहले गर्भधारण के समय के सप्ताह होते है।
तो बस कुछ इस प्रकार से अपने बच्चे की नियत तारीख तय कर सकते है। यहां पर आपको कुछ बातों को ध्यान में जरूर रखना होगा जैसे की, हर एक महिला का मासिक धर्म चक्र 28 दिनों का नहीं होता है, यानि की अलग-अलग दिन हो सकते है। यह बात भी है की प्रत्येक महिला को अपने माहवारी के पहले दिन को वह याद नहीं रख पाती है जिनके कारण बच्चे की नियत तारीख में बदलाव दिख सकता है।
सारांश
उपरोक्त आपको एक बेहतरीन सभी प्रकार की माहिती से लेस हिंदी प्रेगनेंसी नियत तारीख कैलकुलेटर (Due Date Calculator) को दिया गया है, जिसका उपयोग करके आप यह जान पाएंगे की आपका बच्चा कब गर्भ में आएगा, कब आपका टेस्ट पॉजिटिव आएगा, बच्चे की दिल की धड़कन कब सुनाई देंगी, बच्चे का लिंग कब दिखेगा, बच्चा लात कब मरेगा, आपकी बातें कब सुनेगा, अपनी पलके कब झपकना शुरू करेगा और खास अंतमें आप जान सकते है की आपके बच्चे की कोन सी वह तारीख नियत की जाती है जब आपके बच्चे का जन्म होता है।
यदि आपको हमारे यह कैलकुलेटर (Pregnancy Due Date Calculator in Hindi) का उपयोग करके आपने बच्चे का नियत समय मालूम हुआ है तो उसे और आपको यह कैलकुलेटर कैसा लगा?, उसे हमें निचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताए।
इसे देखें | राशि पर से नाम
इसे देखें | लड़कों के नाम
इसे देखें | लड़कियों के नाम
FAQ’s About Due Date Calculator
गर्भावस्था में बच्चे की नियत तारीख कैसे गिने?
वैसे तो बच्चे की निर्धारित तारीख की गणना करना कोई मुश्किल कार्य नहीं है, चलिए गिनते है। आपकी माहवारी चक्र के पहले दिन से लेकर बच्चे के जन्म के बिच 40 सप्ताह (280 दिन) का समय होता है। इन दोनों को जोड़कर गणना करें।
गर्भधारण कब से शुरू होता है?
अगर महिला के माहवारी के चक्र (28 दिन का चक्र) को ध्यान में रखे तो पहले दिन के बाद गिनकर 14-15-16 वे दिन के दौरान शारीरक संबंध बनाया जाए तो उस दिन से गर्भधारण की शुरुआत हो सकती है।
महिला का मासिक धर्म चक्र कितने दिन का होता है?
अगर देखा जाए तो प्रत्येक महिला का माहवारी या फिर मासिक धर्म चक्र अलग-अलग दिनों का होता है, लेकिन एक सामान्य महिला का माहवारी चक्र 28 दिनों का होता है।
प्रेगनेंसी ड्यू डेट क्या होता है?
गर्भावस्था के ड्यू डेट को अगर हम एक लाइन में समझने की कोशिश करे तो बच्चे का वह नियत/निर्धारित दिन जिस दिन बच्चा इस दुनिया में जन्म लेगा।